Table of Contents
0x0 0x0 Windows Error को कैसे सही करें|
आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की 0x0 0x0 Windows Error प्रॉब्लम को कैसे सही करते हैं | यह सॉफ्टवेयर error होती है जब आप के सॉफ्टवेयर को वह फाइल नहीं मिल पाती जो बहुत ढूंढ रहा है तो आपको यह 0x0 0x0 Windows Error . इसके आने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जोकि इस आर्टिकल में हम बताएंगे और इसका समाधान भी बताएंगे कि उसको हम कैसे स्टेप बाय स्टेप सही कर सकते हैं | यह नॉर्मल प्रॉब्लम है जो कि किसी भी लैपटॉप या पीसी में आ सकती है|
0x0 error क्या है ?
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि यह 0x0 error क्या है इस error के मुख्य कारण क्या होते हैं और यह हमारे सिस्टम PC or Laptop को कितना नुकसान पहुंचाता है और इस 0x0 0x0 को हम कैसे सही करेंगे|
यह एक बग है जोकि विंडो सिस्टम में होता है इसे हम एक वायरस भी बोल सकते हैं जो कि हमारे सिस्टम को लैपटॉप को क्रैश कर देता है और हमारे सिस्टम को सही ढंग से काम नहीं करने देता इससे आपका सिस्टम हैंग हो जाएगा या प्रॉपर बंद भी हो सकता है |जितने भी विंडो सिस्टम चलते हैं उन सब में यह बग देखने को मिलता है यह एक बहुत बड़ी-बड़ी प्रॉब्लम कर सकता है यदि आप कोई बहुत अर्जेंट काम कर रहे हो और और आपका लैपटॉप अभी से इस वायरस की वजह से बंद हो जाए तो आपको इसके उपाय को भी जानना चाहिए ताकि आप अपने सिस्टम में इस को आने से बचा सके|
0x0 0x0 Error के मुख्य कारण क्या है|
यदि आपके सिस्टम में इस 0x0 0x0 Error तरह की दिखाई देती है तो आपको बिल्कुल भी डरना नहीं है क्यों कीजिए सॉफ्टवेयर है जो कि सही हो सकती है | यदि आप अपने सिस्टम में बहुत सारे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर रहे होते हो तो कई बार बहुत सारी फाइलें नहीं मिलती | जिसकी वजह से यह प्रॉब्लम आती है और आपको सॉरी समथिंग वेंट रॉन्ग सो होता है इसका मुख्य कारण यही है कि आप बहुत सारे सॉफ्टवेयर एक साथ इंस्टॉल करते हो तो वह बहुत सारी फाइलें कैसे file बना लेती हैं जिसकी वजह से यह प्रॉब्लम आती है|
0x0 0x0 Error कैसे ठीक करे ?
यदि आपको इस 0x0 0x0 Error in hindi तरह की Error आपके सिस्टम में शो होती है तो आप इसको आसानी से सही कर सकते हैं | सको सही करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो करने हैं जिसको करने से आपके सिस्टम से यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी
सबसे पहले आपको यदि आपके सिस्टम में कोई भी एंटीवायरस इंस्टॉल है तो आप उस एंटीवायरस को अपडेट करें |
दूसरा उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर के हार्ड डिक्स में जाकर डिस्क क्लीनअप करना है जिसमें आपको अपनी कैसे फाइल डिलीट करनी है |इससे आपके कंप्यूटर काफी फास्ट स्पीड में चलेगा यदि आपके सिस्टम में मल्टीपल फाइल है एक साथ ओपन है प्रोसेसिंग में चल रही है तो आप जो फाइलें यूज नहीं कर रहे हैं उनको आप क्लोज कर सकते हो|
इससे बचने के लिए आपको सबसे पहले टास्क मैनेजर को ओपन करना होगा उसके बाद टास्क मैनेजर में आपको सारी फाइलें आपको दिखाई देंगी | जो की प्रोसेसिंग में चल रही होंगी बहुत सारी फायदा होती हैं जो सिस्टम स्टार्ट होते ही स्टार्ट हो जाती हैं |
हम को उनकी जरूरत नहीं होती इसलिए आप उन फाइलों को एंड कर सकते हैं|
दूसरा आप एमएस कंफ्यूक (Msconfig) लिखकर हार्ड डिस्क को क्लीन कर सकते हैं और फिर रन कमांड में जाकर परसेंटेज टाइम परसेंटेज(%temp%)लिखकर टेंपरेरी फाइल को रिमूव कर सकते हो|
जिससे आपके सिस्टम की स्पीड सही हो जाएगी अगर आपकी विंडो अपडेटेड नहीं है तो आप अपने विंडो को अपडेट कर सकते हैं इससे भी आपकी यह है Solve हो जाएगी|
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो और इससे आपकी हेल्प हुई हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी शेयर करें यदि आप कभी भी कोई भी इस तरह की प्रॉब्लम आ रही हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम जल्दी उसका उत्तर देंगे|
Q1) 0x0 0x0 Error क्या होता है ?
0x0 0x0 Error एक तरह का कंप्यूटर व पीसी का Bug है।
Q2) 0x0 0x0 क्या हानिकारक है ?
नहीं यह बिल्कुल ही हानिकारक नहीं है इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।
Q3) क्या कोई व्यक्ति अपने घर पर ही 0x0 0x0 Error का निवारण कर सकता है?
अगर आप कंप्यूटर से संबंधित अच्छा तकनीकी ज्ञान और कौशल रखते हैं तो आपकी समस्या का निदान अपने घर पर ही कर सकते हैं। लेकिन अगर आप को कंप्यूटर के बारे में तकनीकी ज्ञान नहीं है तो आप इसके लिए किसी विशेषज्ञ पर सेवर को नियुक्त कर सकते हैं।
Q4) क्या 0x0 0x0 Error केवल विंडोज 10 में पाई जाती है?
ऑपरेटिंग सिस्टम के नवीनतम संस्करण के होने के बावजूद भी यह समस्या किसी भी विंडो सिस्टम में हो सकती है। लेकिन अब तक आई समस्याओं का अध्ययन किया जाए तो पता चलता है कि यह समस्या विंडो 10 के साथ सबसे ज्यादा है।